Sunday, February 23, 2025

गाजियाबाद में फिटजी के एक और सेंटर पर ताला, फीस के 1.75 करोड़ लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के जयपुरिया स्कूल में चल रहे फिटजी के कोचिंग सेंटर पर ताला लटक गया है। इससे नीट और जेईई समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के सामने संकट खड़ा हो गया है। उनके अभिभावकों ने रविवार को इंदिरापुरम थाने पहुंचकर सेंटर प्रबंधन के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी।

 

 

फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

अभिभावकों का कहना है कि सेंटर ने 73 छात्रों की फीस के रूप में पौने दो करोड़ रुपये वसूल किए थे। संस्थान दस साल से चल रहा था। नौवीं से 12वीं तक के छात्र इसमें तैयारी कर रहे थे। छात्रों से कोर्स की अवधि के अनुसार 50 हजार से तीन लाख रुपये तक फीस ली गई। जयपुरिया स्कूल से फिटजी सेंटर का अनुबंध था। इसी अनुबंध के तहत सेंटर स्कूल में चल रहा था। सेंटर में सभी बच्चे इसी स्कूल के थे।

 

यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा प्रारंभ, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

 

सेंटर के शिक्षक छात्रों को पढ़ाने के लिए स्कूल में जाते थे। सेंटर का कार्यालय वसुंधरा स्थित उत्तरांचल प्लाजा में है। अभिभावकों ने बताया कि पिछले कुछ समय से सेंटर में पढ़ाई नहीं हो रही थी। तरह तरह के बहाने बनाए जा रहे थे। सेंटर में शिक्षक नहीं बचे हैं। शिक्षकों ने दूसरे शिक्षण संस्थान ज्वाइन कर लिए हैं।

 

 

शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

 

सेंटर संचालक भरत सहगल ने कह दिया कि दिल्ली स्थित फिटजी के मुख्य कार्यालय से पहले शिक्षकों का वेतन और भत्ते मिलते थे। ये चार महीने से नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से सेंटर बंद करना पड़ा है। भरत ने एक फरवरी को सेंटर बंद होने का मैसेज किया था। अभिभावकों ने पुलिस को बताया कि उत्तरांचल प्लाजा के दफ्तर पर भी ताला लटका है। भरत सहगल का फोन स्विच आफ आ रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय