गाजियाबाद। रथ में सवार श्रीकृष्ण-बलराम ने शहर का भ्रमण किया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। नवयुग मार्केट से इस्कॉन मंदिर की कृष्ण बलराम शोभायात्रा का धूमधाम से आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई। इसके बाद कृष्ण बलराम को प्रसाद का भोग लगाया गया।
इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्तादास ने बताया कि शोभा यात्रा नवयुग मार्केट से शुरू होकर ठाकुरद्वारा, दिल्ली गेट, चोपला बाजार, डासना गेट, मालीवाड़ा चौक, होली चाइल्ड चौराहा होते हुए राजनगर के इस्कॉन मंदिर में पहुंची।
यात्रा में सजे हुए रथों पर भगवान कृष्ण और बलराम की मनमोहक झांकियां रहीं। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु हरे कृष्ण हरे राम का जाप करते हुए और भक्ति गीतों पर झूमते रहे शोभायात्रा के दौरान भक्तों के लिए जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया। क्षेत्रीय पार्षद राजीव शर्मा, व्यापारी नेता बाल किशन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, मनोज गुप्ता सहित अन्य व्यापारी यात्रा में शामिल हुए।