नोएडा। जनपद मिर्जापुर में मां विंध्याचल देवी की दर्शन करने गई एक महिला के घर में तथा एक व्यक्ति के घर में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरती देवी पत्नी सतीश कुमार त्रिपाठी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सदरपुर कॉलोनी के गली नंबर-5 में रहती है। पीड़िता के अनुसार वह तथा उसका बेटा आनंद त्रिपाठी मिर्जापुर जनपद स्थित मां विंध्याचल देवी के मंदिर में दर्शन करने गए थे। उस समय महिला के पति घर पर मौजूद थे। वह सेक्टर-14 नोएडा में रहने वाले डॉक्टर गंभीर के यहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। पीड़िता के अनुसार उसके पति रात के समय ड्यूटी करने चले गए। जब वह सुबह लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने घर से सोने-चांदी के आभूषण तथा पैसे आदि चोरी कर लिया है।
इसके अलावा थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के परथला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से अज्ञात बदमाशों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सतीश यादव निवासी ग्राम परथला खंजरपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 5 फरवरी को वह अपने परिवार सहित एक शादी में भाग लेने के लिए जनपद हापुड़ गए थे। पीड़ित के अनुसार वह वहीं पर रुक गए तथा जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों उनके घर में रखी हुई 24 लाख 50 हजार रुपए की नकदी और लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।