आगरा। आगरा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान से नाराज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर पर हमला बोल दिया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों और कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया, जिस पर कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया।
https://royalbulletin.in/serious-allegations-against-police-on-land-dispute-in-muzaffarnagar/314790
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था:
“अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए। हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते?”
इस बयान के बाद से करणी सेना लगातार विरोध कर रही थी, जो अब हिंसक रूप ले चुका है।
करणी सेना के कार्यकर्ता सांसद के आवास पर पहुंचे और वहां हंगामा करने लगे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो झड़प हो गई। कुछ प्रदर्शनकारी पिछले गेट से अंदर घुस गए और घर के भीतर तोड़फोड़ मचाई। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने जवाब में पथराव कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज
प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली हाईवे पर भी जाम लगा दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।
गौरतलब है कि जब ये हंगामा हो रहा था, उसी वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में मौजूद थे। वे दरिया नाथ मंदिर में आयोजित धर्मसभा में शामिल हो रहे थे। इसके बाद उन्हें जीआईसी मैदान में 635 करोड़ के 128 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करना था। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों के लिए ये स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण बन गई थी।
पुलिस ने फिलहाल हालात पर काबू पा लिया है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।