नोएडा। नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राधिकरण अधिकारियों ने सेक्टर-56 का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने बैठक कर सेक्टरवासियों की समस्याएं सुनी और उनके तत्काल निस्तारण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान सेक्टरवासियों द्धारा नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों की 16 समस्याएं दर्ज कराई गई।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के निर्देश पर सेक्टर व ग्रामों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम को सेक्टर व ग्रामवासियों द्धारा बेहद पसन्द किया जा रहा है। सेक्टर में व्याप्त समस्याओं का समाधान करने के मकसद से नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों की बैठक की हुई। बैठक में आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों द्वारा पार्कों एवं ग्रीन बेल्ट में बने फुटपाथ एवं हट की मरम्मत एवं अनुरक्षण कराने, पेड़ों की छंटाई, सी-ब्लाॅक की ग्रीन बेल्ट की बाउण्ड्रीवाल नीची होने के कारण असामाजिक तत्वों के सेक्टर में प्रवेश को रोकने के लिए ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी की ऊँंचाई बढाये जाने की मांग की।
इसके अलावा भूखण्ड संख्या बी-8 के सामने से पेड़ को शिफ्ट करने, ब्लाॅक-सी एवं डी में ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी को ऊँचा कराने की मांग की गई। बैठक के दौरान पानी व बिजली से संबंधित समस्याओं पर भी आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने प्राधिकरण अधिकारियों ने वार्ता की। इसके अतिरिक्त खोड़ा के गंदे नाले को सेक्टर- 56 के बरसाती नाले से जोड़ दिए जाने के कारण उत्पन्न हुई समस्या पर विशेष रूप से चर्चा हुई एवं समाधान निकालने की मांग की गई।
सेक्टरवासियों की समस्याएं सुनने के पश्चात प्राधिकरण अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्राप्त शिकायतों को 10 दिन के अंदर निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण की तरफ से डोरी लाल वर्मा, अजय कुमार यादव, उमेश चन्द्र, अमरजीत सिंह के अलावा आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जुगरान सहित अन्य उपस्थित रहें।