शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस कर्मियों के लिए एक यातायात चौकी का निर्माण कराया गया है। जिसका शुभारंभ सीओ सिटी द्वारा फीता काट कर किया गया।
मुज़फ्फरनगर में ग्रामीणों की शिकायत पर विकास कार्यों की जांच को पहुंची टीम, डीएम ने दिए थे निर्देश !
गौरतलब है कि इससे पूर्व यातायात पुलिस कर्मियों को धूप, बरसात, सर्दी, गर्मी जैसे प्रतिकूल मौसम में चौराहे पर ड्यूटी करनी पड़ती थी। जहाँ यातायात पुलिस चौकी से पुलिस कर्मियों को सुविधा मिलेगी।
मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश
आपको बता दें शहर में यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया है। जहाँ शहर के व्यस्ततम चौराहे विजय चौक पर यातायात की व्यवस्था संभालने वाले पुलिस कर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक यातायात पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया है। जिसका शुभारंभ मंगलवार को सीओ सिटी अमरदीप मौर्य द्वारा फ़ीता काट कर किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी
इस दौरान सीओ सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर का विजय चौक काफी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में से एक है। जहां दिन रात खुले आसमान के नीचे यातायात पुलिस कर्मी दिन – रात यातायात की व्यवस्था को संभालते आ रहे हैं। जिसे देखते हुए विजय चौक पर यातायात पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस चौकी का निर्माण करवाया गया है।इस दौरान शहर कोतवाल समय पाल अत्री, यातायात प्रभारी लाल विराट भारद्वाज, यातायात दरोगा सुबोध शर्मा आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।