गाजियाबाद। साहिबाबाद से ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 20 ई-बसें चलेंगी। रूटो पर बसों की संख्या कम होने पर अगले पांच दिन तक यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ेगा। शहर के छह रूटों पर रोजाना पांच हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए शहर में छह रूट कौशांबी-दादरी, गोविंदपुरी, गोविंदपुरम, दिलशाद गार्डन-मसूरी, पुराना बस अड्डा-लोनी, मंडोला के लिए चलती है। मौजूदा समय में कुल 43 ई-बसें चल रही है, जबकि पांच बसें खराब है। 20 बसें ट्रेड शो में जाने के बाद रूट पर कुल 23 बसें चलेंगी।
जिससे विभिन्न रूट पर बसों की संख्या कम होने पर यात्रियों को देरी से बस मिलेंगी। ई-बस डिपो प्रभारी ज्योति सक्सेना का कहना है कि 25-29 सितंबर तक 20 ई-बसें ट्रेड शो में रहेगी। उच्च अधिकारियों द्वारा जिन रूट पर कितनी बसों को हटाना है, इसकी सूची बनाई जा रही है।