मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में आगामी 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है, जिसके कारण सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे लेकिन सभी बाज़ार नियमित खुले रहेंगे।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी शालू राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग, लखनऊ के आदेशानुसार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर में बने मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। उक्त के दृष्टिगत निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की उक्त विज्ञप्ति के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में सरकारी कार्यालयों का अवकाश घोषित किया गया है जबकि सभी दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पूर्ववत खुले रहेंगे, बाज़ारों में कोई अवकाश नहीं रहेगा।