Wednesday, May 14, 2025

मेरठ में शिवम हत्याकांड का आरोपी 25 हजारी अमित नेपाल बार्डर से गिरफ्तार, आरोपी पूर्व प्रधान फरार

मेरठ। सरधना क्षेत्र के गांव अक्खेपुर में भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य सुनील प्रधान के रिश्तेदार शिवम हत्याकांड के आरोपी 25 हजार के इनामी अमित को नेपाल बॉर्डर से पकड़ कर उत्तराखंड पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जबकि हत्या का मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान तेजपाल मौका पाकर नेपाल भाग गया। गिरफ्तार किया गया आरोपी शिवम हत्याकांड के बाद नेपाल व तेजपाल दुबई भाग गया था।

 

मुज़फ्फरनगर के खतौली में युवती से दरिंदगी, बंधक बनाकर दो युवकों ने किया दुष्कर्म

 

पुलिस के अनुसार नेपाल से वापस भारत आते समय जब आरोपी अमित को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने जांच के लिए रोका तो उसके पास से 50 हजार रुपये की नकदी मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर आराेपी ने नदी में कूदकर भागने का प्रयास किया। एसएसबी के जवानों ने आरोपी को नेपाल बॉर्डर पर हिरासत में लेकर उतराखंड के चंपावत जिले की बनबसा थाना पुलिस को सौंप दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में श्री सालासर बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव 31 से, एक फरवरी को निकलेगी शोभायात्रा

 

बता दें कि बीते 26 दिसंबर को गांव अक्खेपुर के बाहरी छोर से हापुड़ के गांव बड़ौदा निवासी शिवम उर्फ भूरा पुत्र नानकचंद उर्फ कंछी की कार में अपहरण कर चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। आरोपी शिवम के शव को सलावा गंगनहर के किनारे फेंककर फरार हो गए थे। शिवम की हत्या उसके गांव के पूर्व प्रधान तेजपाल ने अपने भाइयों अमित व शूटरों के साथ मिलकर की थी। शिवम अक्खेपुर में अपनी बहन के घर रह रहा था। मृतक के फूफा ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय