मेरठ। थाना खरखौदा पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 12 साल से फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी गैंगस्टर यासीन पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। यासीन के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
यासीन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम नानू थाना सरधना जनपद मेरठ संबंधित अभियोग संख्या 124/13 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना खरखौदा को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम बहरानपुर के गेट के सामने ग्राम पांची को जाने वाले मार्ग पर स्थित आम के बाग से गिरफ्तार किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट, आधा दर्जन बाराती घायल
आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिसके बाद पुलिस दल ने अपने बचाव में फायरिंग की। जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वो घायल हो गया। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके द्वारा 13 अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना खरखौदा क्षेत्र में ग्यासपुर रोड़ स्थित पाईप फैक्ट्री की दीवार फांदकर सीमेन्ट पाईप बनाने के सांचे चुराकर आयशर केन्टर में लादकर ले गये थे। इसके अलावा ग्राम लालपुर के जंगल में स्थित पाईप फैक्ट्री से फ्लैन्च बुश, सरिया सांचे व मशीन का सामान आदि (कीमत करीब 14 लाख रुपये) को लूट ले गये थे।