ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 में एक अधिवक्ता ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि ये लोग उसके साथ मारपीट व गाली- गलौज कर 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर रहे हैं।
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ता श्याम सिंह भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि धर्मेंद्र भाटी तथा दो अज्ञात लोगों ने 15 मार्च वर्ष 2023 को गामा-2 सेक्टर स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर उन्हें उनके भाई को रोक लिया तथा इन्होंने मारपीट कर गाली गलौज की और 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता के अनुसार एक प्लाट बेचने को लेकर आरोपी से उनका विवाद है।
उन्होंने आरोपियों को 3 लाख रुपए कमीशन के रूप में दे दिया था, लेकिन उन्होंने धोखाधड़ी करके उन्हें प्लाट नहीं दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।