ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 3 लोगों ने प्लाट बेचने के नाम पर उससे लाखों की ठगी की है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि श्रीमती यशोदा की शिकायत पर पुलिस ने श्रीमती नीलम, उनके बेटे अजय तथा विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार उन्होंने रेलवे रोड के पास वर्ष 2013 में 100-100 गज के दो प्लाट लिए थे।
आरोपियों ने किसी और की जमीन को उनके नाम बैनामा करवा दिया, जब उन्होंने प्लाट पर कब्जा मांगा तो उन्होंने उनके प्लाट पर कब्जा नहीं दिया, तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।