Wednesday, February 5, 2025

नोएडा में बाइक बोट घोटाले में 5 लाख की इनामी लेडी डॉन दीप्ति बहल नामजद, दो मुकदमें दर्ज

नोएडा। थाना दादरी में 2 लोगों ने पूर्व में हुए अरबों रुपए के बाइक वोट घोटाले के मामले में कोर्ट के आदेश पर दो मुकदमा दर्ज करवाया है। एक मुकदमे में 62 और दूसरे मुकदमे में 66 लोग नामित किए गए हैं, जिसमें कई सफेदपोश और नेता भी शामिल हैं। इस मुकदमे में 5 लाख रुपए की इनामी उत्तर प्रदेश की लेडी डॉन दीप्ति बहल का नाम भी शामिल है।

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि वेद प्रकाश शर्मा पुत्र भरत शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गर्वित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड ,संजय भाटी, सचिन भाटी, श्रीमती दीप्ति बहल, करण पाल, बबीता देवी, विजयपाल कसाना, राजेश भारद्वाज, पवन भाटी ,आदेश भाटी ,विदेश भाटी, भूदेव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, बीएन तिवारी, विजेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा, अमित सिरोही, जितेंद्र सिरोही, सोहन वीर सिंह, संजय बोरा, विनोद कुमार ,शिवा, मोहिंदर, नरेंद्र, नरेंद्र तेवतिया, ध्रुव भारद्वाज, देवेंद्र, बलवंत, तरुण शर्मा, नदीम, फारुख, संजय गोयल, देव राठौर, ललित कुमार, रोहित भाटी, बिहारी गुप्ता, मयंक बलराम, हरनून राजा, संजीव जैन, धर्मेंद्र भारद्वाज, सुनील कुमार प्रजापति, धर्मेंद्र राजपूत, प्रियंका देवी, सनी भारद्वाज, जोगिंदर अवाना, शेखा विश्वास, ससाली ,सायना आरिफ, बबीता देवी, विनोद  चौहान, रिंकू मित्तल, दिनेश पांडे, पुष्पेंद्र कुमार, अतुल ठाकुर, बीके शर्मा, राजकुमारी देवी, रीता देवी, धर्मेंद्र कुमार, सुनीता देवी, अमिता, गीता नयाकर, गुरप्रीत सिंह व अन्य लोग ने धोखाधड़ी करके बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हजारों लोगों से अरबों रुपया अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करवाया तथा धोखाधड़ी करके उनकी रकम हड़प ली।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एक वर्ष में धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाया तथा उनसे बाइक टैक्सी चलाने के लिए अपनी कंपनी में पैसे जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि इसी मामले में अशोक कुमार ने भी बाइक बोट कंपनी के 66 लोगों को नामित करते हुए थाना दादरी में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय