Monday, December 23, 2024

कपिलदेव मॉर्निंग वॉक पर पहुंचे रामलीला टिल्ला, बच्चों के साथ खेला क्रिकेट, की मस्ती

मुजफ्फरनगर। शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल जब आज सुबह की सैर पर रामलीला टिल्ला की ओर निकले, तो उन्होंने हाथ जोडकर बुजुर्गों, महिलाओं को प्रणाम किया और उनका आर्शीवाद लिया, इसके बाद वे क्रिकेट खेल रहे बच्चों के बीच पहुंचे और मस्तियां की और वे बच्चों में ऐसे घुल-मिल गये, जैसे खुद भी बच्चे बन गये हों।

हुआ यूं कि आज प्रात काल मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल रामलीला ग्राउंड में मार्निंग वॉक के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामलीला ग्राउंड में क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाओं के पास पहुंचकर  हाथ जोडकर उन्हें प्राणाम करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंत्री कपिल देव ने क्षेत्र के लोगों से हाल जाना और इसके बाद वहां क्रिकेट खेल रहे बच्चों के बीच पहुंचे और कुछ ही देर में बच्चों के साथ घुल-मिल गये और बच्चे भी मंत्री कपिल देव अग्रवाल को अपना दोस्त समझने लगे। बच्चों के बीच

पहुंचकर बच्चे बन गये मंत्री कपिल देव अग्रवाल को देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित रह गये और उनकी हंसी का ठिकाना नहीं रहा।

कुछ भी हो, मंत्री कपिल देव अपने इसी आकर्षक व्यक्तित्व के कारण क्षेत्रीय जनता में अत्यधिक लोकप्रिय नेता हैं। इस अवसर पर चमन वाल्मीकि, सुधीर खटीक, श्रवण मोगा, बंटी जौहरी, संजू बिल्टोरिया, मनीष कुमार, नरेश खटीक, राधे वर्मा आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय