Saturday, April 12, 2025

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में डांस करने के दौरान चुराते थे पर्स, 3 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना पुलिस द्वारा तीन जेब तराशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस द्वारा जेब तराशों के कब्जे से 5200 रुपए की नगदी, ड्राइविंग लाइसेंस, अवैध हथियार  सहित चार जिंदा कारतूस एवं नाजायज चाकू बरामद किए।

गिरफ्तार किए गए जेब तराशों की पहचान जीशान पुत्र अहसान निवासी खालापार, नौशाद पुत्र भूरा निवासी नाज कालोनी मिमलाना रोड एवं सुहैल उर्फ चैकड पुत्र नसीम निवासी मौहल्ला लददावाला थाना कोतवाली नगर के रूप में हो पाई है।

नई मंडी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 27 जनवरी को नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिलासपुर में शादी समारोह के दौरान जेब तराशों द्वारा अपने हाथों की सफाई से शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए मेहमानों की जेबों को खंगाला गया था।

बताया कि गत 6 फरवरी को जेब तराशों द्वारा घटना को दिए गए अंजाम से अवगत कराते हुए कन्हैया पुत्र किरण पाल निवासी धन्धेडा थाना सिखेडा द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। वही नई मंडी थाना पुलिस द्वारा घटना को संदिग्ध मानते हुए एवं जेब तराशों के गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के सभी गुप्तचरों को अलर्ट करते हुए जेब तराशों के बारे में छानबीन करने के निर्देश दिए गए।

शनिवार को नई मंडी थाना पुलिस द्वारा तीन जेब तराशों को पचेंडा पुल हाईवे से आगे मुस्तफाबाद कट से गिरफ्तार किया गया। नई मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये जेब तराश जीशान पर शहर के मंडी थाना एवं शहर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।

यह भी पढ़ें :  अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, पहली बार 3,230 डॉलर के स्तर को किया पार, चांदी ने भी लगाई 4,200 रुपये की छलांग

दूसरी ओर नौशाद पर तीन मुकदमे विभिन्न धाराओं शहर कोतवाली व नईमंडी में दर्ज है, जबकि सुहेल पर दो मुकदमे दर्ज है। वही गिरफ्तार किए गए सभी तीन जेब तराशों को कानूनी कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया।

जेब तराशों के गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए गठित की गई टीम में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत, उनि. जोगेन्द्र पाल सिंह, हैड कांस्टेबल सुशील कुमार, हैड कांस्टेबल जयवीर, कांस्टेबल मनेन्द्र राणा, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल अजय, कांस्टेबल प्रिन्स एवं कांस्टेबल धीरेन्द्र आदि शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय