नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाली दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। एक महिला ने सोसायटी के 21वीं मंजिल से कूदकर, दूसरी महिला व युवक ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की। इसके अलावा महिला समेत तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वहीं एक युवती समेत दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस सभी मामलों की जांच-पड़ताल कर रही है।
https://royalbulletin.in/ram-rahim-suffered-a-shock-from-the-supreme-court-will-continue-to-investigate-the-disgrace-of-shri-gurugranth-sahib-ji/291640
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि सविता पत्नी संदीप निवासी जनपद कन्नौज मौजूदा समय में हरौला गांव में अपने पति के साथ रहती थी। बीती रात को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद सविता ने आक्रोश में आकर अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
https://royalbulletin.in/the-councilor-made-a-video-viral-by-the-councilor-sitting-in-the-office-of-kairana-napa-chairman/291613
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ऐस सिटी सोसायटी में रहने वाली 44 वर्षीय एकता ने मानसिक तनाव के चलते अपनी सोसाइटी के 21वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी।
https://royalbulletin.in/new-mandi-police-arrested-the-killer-who-murdered-a-young-man-at-tikait-chowk/291367
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि वाजिदपुर गांव में रहने वाला यश पुत्र युवराज उम्र 19 वर्ष मूल निवासी पूर्वी चंपारण बिहार ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है।
https://royalbulletin.in/former-bjp-mla-kuldeep-singh-sengar-gets-in-tihar-jail-in-interim-bail-rape-case/291633
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-75 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली कृतिका झा पुत्री विकास उम्र 23 वर्ष ने अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। वहीं थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-44 में रहने वाले विशाल पुत्र द्वारिका प्रसाद उम्र 20 वर्ष ने भी अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अस्पताल की सूचना पर मामले की जांच कर रही है।
https://royalbulletin.in/bareilly-ssp-started-investigating-in-the-case-of-trainee-ips-officer-who-describes-himself-as-kalki-avatar/291675
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित पैराडाइज ग्रीन सिटी सोसायटी में रहने वाली आयुषी पत्नी गणेश यादव उम्र 24 वर्ष अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में गिर गई। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
https://royalbulletin.in/mallikarjun-kharge-who-was-shocked-in-rajya-sabha/291644
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सेक्टर-63 के सी- ब्लॉक की स्थित एक कंपनी में राजेंद्र पुत्र जय किशन निवासी जनपद हापुड़ उम्र 31 वर्ष काम करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में बीमार हो गया। उसे उपचार के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा सेक्टर-63 के जी-ब्लॉक में काम करने वाले रामानुज वर्मा पुत्र गयादिन उम्र 56 वर्ष कंपनी में काम करते समय मूर्छित हो गए। उसे उपचार के लिए उनके साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।