शामली।उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंचे एक युवक ने एक अन्य व्यक्ति पर अपनी माता व भाई के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर धोखाधड़ी से खतौनी में अपना नाम दर्ज करवाए जाने व उक्त जमीन को बेचने का आरोप लगाया है।पीड़ित व्यक्ति ने जिला अधिकारी से उक्त मामले की जांच कर खतौनी में धोखाधड़ी से दर्ज करवाए गए नाम को निरस्त किए जाने व आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
यूपी में प्रिंसिपल और टीचरों की कमी से छात्र परेशान हैं, हाईकोर्ट ने की तीखी टिप्पणी
आपको बता दें कि थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव कसेरवा खुर्द निवासी जॉनी कलेक्ट्रेट पहुंचा।जहा उसने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव के रहने वाले सुरेंद्र अपनी माता महेंद्री व अपने परिवार के साथ करीब 40 वर्ष पूर्व गांव से जाकर गाजियाबाद में रह रहे थे।जहा गाजियाबाद में ही दोनो की मृत्य हो गई थी और दोनो का अंतिम संस्कार भी गाजियाबाद में ही हुआ था।
राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रहेगी जारी
आरोप है कि मृतक के भाई दीपक ने अपने भाई व माता का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र कसेरवा खुर्द के नाम पर बनवाकर धोखधड़ी करते हुए जमीन की खतौनी में अपना नाम दर्ज करवा लिया और उक्त जमीन को हरियाणा निवासी किसी व्यक्ति को बेच दिया है।पीड़ित व्यक्ति ने जिला अधिकारी से खतौनी से आरोपी व्यक्ति का नाम निरस्त कर उसके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।