नोएडा। नोएडा पुलिस ने 3 शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट के छह मोबाइल बरामद हुए हैं। इनके खिलाफ लूट के करीब एक दर्जन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है।
थाना सेक्टर 113 पुलिस ने तीन लूटेरे अभियुक्तों 1. वंश यादव पुत्र संजय यादव निवासी ग्राम विस?ख थाना विसरख जिला गौतमबुद्धनगर 2. मोहित यादव पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम सो?खा सेक्टर 115 थाना सेक्टर 113 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर 3. विकास उर्फ विक्का पुत्र सोनू निवासी ग्राम सोरखा थाना सेक्टर 113 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर को सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन नोएडा के पास गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए यह तीनों मोबाइल लुटेरे बाइक से राह चलते लोगों की रेकी किया करते थे और फिर उनके साथ मोबाइल लूट किया करते थे।
दिल्ली एनसीआर में इन्होंने मोबाइल लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया था कई दिनों से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। यह गैंग सबसे ज्यादा सुनसान रास्तों पर चल रही लड़कियों और बुजुर्गों का अपना शिकार बनाया करता था। इस गैंग के पकड़े जाने से मोबाइल लूट के कई मामले नोएडा पुलिस द्वारा सुलझाए जा रहे हैं।