मेरठ। सरधना के मोहल्ला कमरानवाबान में जल निगम की पाइपलाइन लीकेज होने के बाद दूषित जल पीने से करीब 30 लोग बीमार हो गए हैं, जिनमें ज्यादा संख्या छोटे बच्चों की है।
बताया जा रहा है कि पानी की लाइन में काला पानी आ रहा था। इस पानी को पीने से बच्चे बीमार हो गए। उल्टी दस्त होने से बच्चों की हालत बिगड़ रही है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना के बाद डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुधीर मौके पर पहुंचे थे। वहीं अब मामला संज्ञान में आने पर मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल भी मौके पर पहुंची हैं। जल निगम नगर पालिका प्रशासन को जमकर फटकार लगाई।