Tuesday, April 22, 2025

मुज़फ्फरनगर में निजी नर्सिंग होम पर लगे छापे, कई अस्पतालों को जारी हुए नोटिस

खतौली- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया के दिशा निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खतौली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को कस्बे में निजी रूप से संचालित नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया गया।

मुज़फ्फरनगर में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में 349 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, मतगणना आज

निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह का पूरा फोकस उन नर्सिंग होम पर ज़्यादा रहा जहां प्रसूता के ऑपरेशन अथवा अन्य ऑपरेशन, उपचार इत्यादि की सेवाएं प्रदत की जा रही है। नर्सिंग होम के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह ने डिलीवरी रुम में प्रदत की जा रही सुविधाओं के साथ ही रख रखाव की जांच पड़ताल की।

कैबिनेट ने 2025 सीजन के लिए कोपरा का एमएसपी बढ़ाकर की 12,100 रुपये प्रति क्विंटल

चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिंह ने कस्बे के डॉ एन के गोयल, डॉ कविता नागर, डॉ जावेद, शर्मा हॉस्पिटल दयालपुरम आदि नर्सिंग होम का निरीक्षण कर चार नर्सिंग होम के संचालकों को नोटिस निर्गत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी फिर उतरी सड़कों पर, रैन बसेरा व अलाव का फिर किया निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश द्वारा कस्बे के नर्सिंग होम का निरीक्षण किए जाने के दौरान झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मचा रहा। चर्चा है कि गाज गिरने के डर से अधिकतर झोला छाप चिकित्सक अपने क्लिनिक का शटर गिराकर भूमिगत हो गए।

यह भी पढ़ें :  यूपी में प्रति व्यक्ति आय हुई दोगुनी, सबसे तेज ग्रोथ रेट से आगे बढ़ने वाला राज्य बन गया-योगी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय