मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के आदर्श कॉलोनी में ब्राह्मण सभा का 34वां वार्षिक अधिवेशन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस बार भी सभा ने महामना मालवीय जी के जन्मदिन को वार्षिक अधिवेशन के रूप में मनाया। कार्यक्रम का आयोजन नवनिर्मित भवन में किया गया, जहां मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती माधुरी गौतम और हरीश गौतम उपस्थित रहे।
मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश दत्त ने फीता काटकर नवनिर्मित भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर सभा के संरक्षक चंद्रशेखर शर्मा और राजेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों विजय शर्मा, डॉ. यू. सी. गौड़, बी. आर. शर्मा, संजय मिश्रा और राकेश शर्मा का स्वागत किया।
मथुरा आर्मी कैंटीन से पौने 2 करोड़ की धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार
अधिवेशन में मेधावी छात्र-छात्राओं और समाज के वरिष्ठ सदस्यों मांगेराम शर्मा, जे. पी. गौतम, रामेश्वर कौशिक, और सुखानंद शर्मा को सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान बच्चों ने अर्चना शर्मा के निर्देशन में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिशु शर्मा, रामानंद शर्मा, महेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, रमन शर्मा, राहुल शर्मा, प्रदीप शर्मा और लोकराज कौशिक उपस्थित रहे। अधिवेशन का सफल संचालन सभा के वरिष्ठ सदस्य राकेश वशिष्ठ ने किया।
कार्यक्रम के अंत में सभा के अध्यक्ष अनिल शर्मा और महामंत्री महेश वत्स ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।