Saturday, April 12, 2025

नोएडा में भारत रत्न अटल जी के जन्म दिवस पर छात्रों को प्रशासन ने किया सम्मानित

नोएडा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी देखा।

मुज़फ्फरनगर में शत्रु सम्पत्ति हड़पने के मामले में नगरपालिका का बाबू सस्पेंड, भूमाफिया और बाकी चर्चित बने पाक-साफ

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल ने भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई के मूल्यों और सिद्धांतों पर गहनता के साथ प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सुशासन सप्ताह मनाया गया। सुशासन सप्ताह का उद्देश्य यह है कि आम जनमानस की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण हो एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।

मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर

कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। हम सबको अटल जी की मूल्यों एवं सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित एकल काव्य पाठ्य व अटल जी एवं सुशासन भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एचआईएमटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें :  वक्फ संशोधन कानून से मुसलमानों को होगा फायदा, मस्जिद-मदरसों पर खतरा नहीं : मौलाना बरेलवी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय