नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगबाग परेशान है। अज्ञात बदमाशों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक स्कॉर्पियो कार, 5 मोटरसाइकिल तथा एक ई-रिक्शा चोरी कर ली है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मथुरा आर्मी कैंटीन से पौने 2 करोड़ की धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार पुत्र बुधपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दुर्गा एनक्लेव गली नंबर-3 पुराना हैबतपुर में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के बाहर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में सुरेश चंद्र त्यागी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने सांई रेजिडेंसी राधा स्वामी आश्रम के पास से उनकी स्कॉर्पियो कार चोरी कर ली है।
मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनिल कुमार गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सदरपुर कॉलोनी के सोम बाजार में सब्जी खरीदने गया था। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में हीरालाल पुत्र अमीर लाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सदरपुर कॉलोनी से उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सतीश पुत्र भूपत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छपरौली सेक्टर-168 में रहता हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर-88 स्थित सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गया था। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनका ई-रिक्शा चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव से अज्ञात बदमाशों एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि मनोज कुमार पुत्र मदन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बरौला गांव से अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री के बाहर से अज्ञात बदमाशों ने एक श्रमिक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि श्याम बहादुर यादव पुत्र पृथ्वी पाल यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दिल्ली के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार वह एक कंपनी में काम करता है। कंपनी के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।