Sunday, April 20, 2025

फिल्म ‘फुले’ पर विवाद: ब्राह्मणों पर टिप्पणी के बाद अनुराग कश्यप ने मांगी माफी, कहा- ‘औरतों को बख्श दो’

मुंबई। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपने बेबाक बयानों और दमदार सिनेमा के लिए जाने जाते हैं। इस बार वे अपनी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं।
दरअसल, प्रतीक गांधी और पत्रलेखा अभिनीत फिल्म ‘फुले’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह विवादों में घिर गई है। यह फिल्म समाज सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। ट्रेलर के रिलीज के बाद ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कड़ी आपत्ति जताई और फिल्म की रिलीज को टालने की मांग की। इसके चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई।

 

मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े ठेकेदार से 11 लाख की लूट, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग; चार टीमों का गठन

 

 

 

इसी घटनाक्रम को लेकर निर्देशक अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड (CBFC) पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने गुस्से में आकर यहां तक कह दिया कि “ब्राह्मणों पर पेशाब” कर देना चाहिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना शुरू हो गई और विवाद और गहरा गया।
बढ़ते विवाद के बीच अनुराग कश्यप ने अब इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए माफी मांगी है, हालांकि उनकी भाषा में तल्खी अब भी देखी जा सकती है। उन्होंने लिखा—

“यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो नफरत फैला रही है। कोई भी कार्य या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मियों को संस्कार के सरगनाओं से बलात्कार और मौत की धमकियां मिलें।”

यह भी पढ़ें :  राजस्थान में कार ने रौंदी बाइक, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

उन्होंने आगे लिखा

“जो बात मैंने कह दी, वो वापस नहीं ले सकता। मुझे जो गाली देनी है, दो। मेरे परिवार ने न कुछ कहा है, न कहेगा। अगर मुझसे माफी चाहिए, तो मैं माफी मांगता हूं। लेकिन ब्राह्मणों से यही कहूंगा—औरतों को बख्श दो। इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं। आप कौन से ब्राह्मण हो, ये तय कर लो। बाकी मेरी तरफ से माफी।”

मुज़फ्फरनगर में भांजा मामी को लेकर हो गया फरार, अब पति को मिल रही ‘नीले ड्रम’ की धमकी

फिल्म ‘फुले’ के ट्रेलर पर विवाद का केंद्र किरदारों के कथित गलत चित्रण और जातीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। महाराष्ट्र के ब्राह्मण संगठनों ने फिल्म के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई, जिसके बाद इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय