संभल। भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा है। छापे के दौरान फैक्ट्री में काटे हुए वाहनों के पार्ट्स बरामद हुए, जिससे यह संदेह गहराया कि फैक्ट्री में चोरी के वाहनों की कटान की जा रही थी। इस मामले में कपिल सिंघल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
मुज़फ्फरनगर में भांजा मामी को लेकर हो गया फरार, अब पति को मिल रही ‘नीले ड्रम’ की धमकी
जानकारी के अनुसार, 13 अप्रैल को राजेश सिंघल और कपिल सिंघल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की थी। इसके कुछ ही दिनों बाद कपिल सिंघल की गतिविधियां संदेह के घेरे में आ गईं।
कपिल सिंघल पर एक किसान की 6 करोड़ रुपए की जमीन कब्जाने का आरोप भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि जमीन पर कब्जे के बाद, कपिल ने किसान को एक फर्जी कॉल भी करवाई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को गोरखपुर मठ से मुख्यमंत्री योगी के यहां से बोलने वाला बताया।
मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े ठेकेदार से 11 लाख की लूट, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग; चार टीमों का गठन
कपिल सिंघल पर इसी तरह के भूमि कब्जा करने के कई और आरोप भी हैं। पुलिस जांच में जब शिकंजा कसता गया, तो कपिल लखनऊ पहुंच गया और मुख्यमंत्री से मुलाकात की। लेकिन यह रणनीति उलटी पड़ गई। संभल पुलिस ने मामले की पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री को अवगत करा दी।
इसके बाद पुलिस ने कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री पर छापा मारा और चोरी के वाहन के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए। अब तक कपिल सिंघल पर दो FIR दर्ज की जा चुकी हैं—एक वाहन कटान को लेकर और दूसरी फर्जी कॉल करवाने के आरोप में।