नोएडा। दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करते ही वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना शुरू कर देते हैं। ऐसे लोगों को सबक देने के मकसद से यातायात पुलिस द्वारा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा है। अभियान के तहत यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 7,994 लोगों का चालान के साथ ही 33 वाहनों को सीज किया।
डीसीपी ने बताया कि बिना हेल्मेट पहने-5190,बिना सीट बेल्ट पहने- 257,तीन सवारी- 150,मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले- 47,नो-पार्किंग मैं वहां खड़ा करने वाले- 865,विपरीत दिशा मैं वहां चलने वाले- 477,ध्वनि प्रदुषण फैलाने वाले- 113,वायु प्रदुषण फैलाने वाले- 81,दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले- 188,रेड लाईट उल्लंघन करने वाले- 273,बिना डीएल के वाहन चलाने वाले- 62,अन्य- 291, सहित कुल 7,994 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 33 वाहनों को सीज किया गया।