Friday, April 18, 2025

नोएडा में नंबर वन में शामिल है ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले, 7,994 लोगों का  काटा चालान

नोएडा। दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करते ही वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना शुरू कर देते हैं। ऐसे लोगों को सबक देने के मकसद से यातायात पुलिस द्वारा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा है। अभियान के तहत यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 7,994 लोगों का चालान के साथ ही 33 वाहनों को सीज किया।

पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय/तृतीय के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा रजनीगन्धा चौक, सेक्टर-125, सेक्टर-62, सेक्टर-52 मैट्रो, सेक्टर-51 मैट्रो, सेक्टर-71 चौक, सेक्टर-132 गोलचक्कर, किसान चौक, एक मूर्ति गोलचक्कर, सूरजपुर चौक, परीचौक, पी-3 गोलचक्कर व जेवर टोल के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत कुल 21 वाहन टो किये गये, 33 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा 12 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।

डीसीपी ने बताया कि बिना हेल्मेट पहने-5190,बिना सीट बेल्ट पहने- 257,तीन सवारी- 150,मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले- 47,नो-पार्किंग मैं वहां खड़ा करने वाले- 865,विपरीत दिशा मैं वहां चलने वाले- 477,ध्वनि प्रदुषण फैलाने वाले- 113,वायु प्रदुषण फैलाने वाले- 81,दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले- 188,रेड लाईट उल्लंघन करने वाले- 273,बिना डीएल के वाहन चलाने वाले- 62,अन्य- 291, सहित कुल 7,994 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 33 वाहनों को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें :  "गौतमबुद्धनगर के जिला जज अवनीश सक्सैना बने हाईकोर्ट के न्यायाधीश, बार ने दी भावुक विदाई"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय