नोएडा। नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में घायल दो लोगों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वहीं एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह एक कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। तीनों मामलों की पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के जेनेसिस स्कूल के सामने एक सड़क हादसे में दिल्ली के रहने वाले अर्शदीप उम्र 32 वर्ष 3 दिन पूर्व स्कूटी अनियंत्रित होने से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर
थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी ने बताया कि कालीचरण उर्फ कालू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई राजकुमार निवासी जनपद बुलंदशहर ड्राइवर की नौकरी करता था। 22 दिसंबर को वह अपनी कार लेकर परी चैक से गुडगांव जा रहा था। नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात वाहन चालक ने उसकी कार में टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई, तथा उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
मथुरा आर्मी कैंटीन से पौने 2 करोड़ की धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार
वहीं थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि ऋषभ कुमार पुत्र विलेश बाबू उम्र 20 वर्ष बरौला गांव में किराए पर रहता था। वह एक कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। उन्होंने बताया कि ऋषभ ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।