शामली। आगामी त्यौहारों के मददेनजर कोतवाली पुलिस द्वारा आरपीएफ फोर्स के साथ शहर के मिश्रित व संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान उन्होने शांति व्यवस्था कायम करने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
गुरूवार को आगामी त्यौहारों महाशिवरात्रि, होली, माहे-ए रमजान को लेकर शहर कोतवाली पुलिस ने आरपीएफ फोर्स को साथ लेकर शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च शहर कोतवाली से प्रारंभ होकर शिव चौक, गांधी चौक, बडा बाजार, कबाडी बाजार, नौकुआ रोड, नंदूप्रसाद, कलंदरशाह, नई बस्ती पंसारियान आदि होते हुए संपन्न हुआ।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे कोतवाली प्रभारी नेमचंद ने रास्ते में मिलने वाले लोगों से आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
उन्होने पुलिस प्रशासन का सहयोग करने और त्यौहारों को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।