Friday, April 18, 2025

SSP ने महापंचायत के मद्देनजर की मंत्रणा, कहा- किसानों से न करे कोई पंगा, सुरक्षा का खाका किया तैयार

मुजफ्फरनगर। शहर के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में होने वाली महापंचायत को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पूरी  तरह अलर्ट है। गुरुवार को एसएसपी संजीव सुमन ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ मंत्रणा कर पुलिस सुरक्षा का खाका तैयार करा दिया है।

शहर के मुख्य मुख्य चौराहों पर पुलिस को तैनात किया गया है। कई अन्य  जनपदों से सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स जनपद में बुलाया गया है। वहीं पीएसी को भी महापंचायत में सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया है।

शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज के मैदान में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर महापंचायत बुलाई गयी है। महापंचायत में भारी भीड जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। आसपास के अन्य जनपदों  से किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर महापंचायत में पहुंचेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों के अलावा ड्रोन कैमरों के अलावा गुप्तचरों द्वारा भी व्यवस्था को दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाई जाएगी। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महापंचायत को लेकर समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस प्रशासन को ड्यूटी पर तैनाती के बाद पूरी तरह से मुस्तैद रहने एवं अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए है। किसान महापंचायत के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों द्वारा किसी भी किसान से अभद्र व्यवहार नहीं किया जाना है। उन्होंने कहा कि शहर में आने वाले तमाम किसानों के साथ सभ्य व्यवहार किया जाना है ताकि शहर की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके।

पुलिस ने महापंचायत में सुरक्षा के मद्देननजर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। गुरुवार को एसएसपी संजीव सुमन व एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर वार्ता की। सुरक्षा के मद्देनजर बुलंदशहर सहारनपुर मेरठ व शामली का फोर्स  मंगाया गया है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में दलित समाज ने किया डीएम आवास का घेराव, 30 साल से चल रही चकबंदी का विवाद पहुंचा उबाल पर

शहर के मुख्य चौराहे अस्पताल तिराहा, मीनाक्षी चौक महावीर चौक, वहलना चौक, अलमासपुर चौक, शिवचौक व अन्य स्थानों पर फोर्स को तैनात किया गया है। देहात के थानों का फोर्स भी शुक्रवार को शहर में तैनात रहेगा।

दस फरवरी को किसानों की समस्याओं को लेकर होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए भाकियू के  राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अधिक से अधिक किसानों से जीआईसी मैदान में  पहुंचने का आह्वान किया है।

बुधवार को चौधरी नरेश टिकैत ने पहुंचकर मैदान का भ्रमण करते हुए किसानों से वार्ता की थी। गुरुवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने राजकीय इंटर कालेज के मैदान में पहुंचकर किसानों से वार्ता करते हुए मैदान का जायजा लिया।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय