Sunday, April 13, 2025

वक्फ कानून के खिलाफ सड़क पर उपद्रव करना गलत – असीम अरुण

लखनऊ। लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल बहुमत के साथ पारित किया गया और यह कानून भी बन चुका है। लेकिन, विपक्ष लगातार इसके खिलाफ विरोध जता रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि वह वक्फ बिल को बंगाल में लागू नहीं होने देंगी। ममता बनर्जी के इस ऐलान पर यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने शनिवार को लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध को अनुचित बताया।

 

लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग

 

असीम अरुण ने कहा कि वक्फ बिल पर गहन चर्चा हुई, जिसमें सभी की राय ली गई। इसे लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित किया गया और फिर पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए राष्ट्रपति ने इस पर हस्ताक्षर किए। अब यह कानून बन चुका है और अब इसे लेकर सड़कों पर उपद्रव करना गलत है। वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा किया हुआ था। ऐसे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही उनका विरोध भी समाप्त होगा। उन्होंने आगे कहा कि एक पुराने कानून को नया रूप दिया गया है। सभी लोग इसे स्वीकार कर रहे हैं और जो विरोध के स्वर उठ रहे हैं, वह जल्द ही समाप्त होंगे। इस बिल को हिन्दू और मुस्लिम समुदाय ने स्वीकार किया है।

 

दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश

 

पीएम मोदी द्वारा वाराणसी में बलात्कार की घटना पर संज्ञान लेने पर यूपी सरकार में मंत्री ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर घटना है, और पीएम मोदी ऐसी किसी भी घटना के प्रति बहुत सतर्क हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस मामले में कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। मैं समझता हूं कि अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। हम स्ट्रीट क्राइम, लूटपाट और फिरौती के लिए अपहरण जैसे बड़े हिंसक अपराधों को लगभग पूरी तरह से नियंत्रित करने में कामयाब रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  'रणतुंगा' को मिली प्रशंसा से गदगद रणदीप हुड्डा, बोले- 'शानदार अनुभव'

 

 

आगरा में मस्जिद में मांस का थैला रख माहाैल बिगाड़ने की साजिश बेनकाब, नजरूद्दीन गिरफ्तार

 

 

अब हमारा प्रयास है कि महिलाओं से संबंधित जो अपराध हैं, उस पर अंकुश लगाना है। पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की जयंती पर यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि आज हम लोग लालजी टंडन की जयंती मना रहे हैं। मुझसे वह बहुत प्रेम करते थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय