मुजफ्फरनगर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शहरी क्षेत्र से चयनित 41 में से 37 कन्याओं की शादी बड़े धूमधाम से कराई गई। चार जोड़े समारोह में शामिल नहीं हो पाए। मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नवयुगलों को सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।
समारोह में एक ही पंडाल में जहां मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवी ने पढ़ाया, वहीं हिंदू युगलों का विवाह पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया गया। इस साम्प्रदायिक सौहार्द्र की तस्वीर को देखकर सभी ने सरकार की योजना की तारीफ की और जोड़ों को 35-35 हजार रुपये का चेक और सामान देकर विदा किया।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कालोनियों पर MDA का चला बुलडोजर, करोड़पति बनने के सपनों पर फेर दिया पानी !
नगर पालिका क्षेत्र के 55 वार्डों से 145 कन्याओं की शादी के लिए आवेदन मिले थे, जिनमें से 41 कन्याओं को योजना के अंतर्गत पात्र पाया गया। मंगलवार को सनातन धर्म सभा भवन में आयोजित समारोह में इनका विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम किया है, और यह समारोह उनकी ‘सबका साथ, सबका विकास’ नीति का प्रमाण है।
संदीप दीक्षित ने चुनाव की तारीखों के ऐलान का किया स्वागत, कहा- लोगों का समर्थन कांग्रेस के साथ
ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि समारोह में 11 हिंदू और 30 मुस्लिम कन्याओं को योजना के तहत चयनित किया गया था। इनमें से 37 कन्या और उनके परिजन ही समारोह में उपस्थित हो पाए। चार जोड़े समारोह में शामिल नहीं हो पाए, जिसकी रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को दे दी गई है।
उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव, सुबह 10 बजे से खुलेंगे
समाज कल्याण विभाग की ओर से योजना के तहत कन्याओं को 35-35 हजार रुपये का चेक और 10 हजार रुपये का सामान दिया गया। इस अवसर पर पालिका सभासद मनोज वर्मा, देवेश कौशिक, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, शौकत अंसारी, अन्नू कुरैशी, रजत धीमान, हनी पाल, नौशाद पहलवान, रविकांत शर्मा उर्फ काका, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक, कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव, राजस्व निरीक्षक पारूल यादव, अमित कुमार, अमरजीत सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।