Tuesday, April 8, 2025

शामली में 10 निकायों में चुनाव कल, 384 पोलिंग पार्टी रवाना

शामली। जिले के 10 निकायों में चार मई को मतदान कराने के लिए शामली, झिंझाना और कैराना से 384 पोलिंग पार्टी रवाना हुई। पोलिंग पार्टियों को चुनाव प्रेक्षक अंजनी कुमार सिंह, डीएम रविन्द्र सिंह ने निकाय चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने चेतावनी दी कि यदि मतदान के दौरान लापरवाही सामने आती है तो कार्यवाही की जायेगी।

बुधवार को शामली जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी से शामली, बनत, जलालाबाद, थानाभवन और एलम, कैराना में पब्लिक इंटर कॉलेज से कैराना और कांधला, झिंझाना में राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज से झिंझाना, ऊन और गढ़ीपुख्ता के लिए पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र और मतदेय स्थलों के लिए बसों व चार पहिया वाहनों से रवाना किया गया। पोलिंग पार्टियों को सुरक्षा बलों के साथ रवाना किया गया।

इससे पूर्व मतदान कर्मियों ने अपने बैलेट, मतपेटी और मतदान में प्रयोग होने वाली सामग्री प्राप्त की। इस दौरान चुनाव प्रेक्षक अंजनी कुमार सिंह, डीएम रविन्द्र सिंह, एसपी अभिषेक, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह ने मतदान कर्मियों को निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न कराये जाने के निर्देश दिऐ। डीएम ने बताया कि जिले में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहेगा।

किसी भी असामाजिक तत्वों को मतदान केन्द्र के आसपास भटकने की इजाजत नही होगी। यदि कोई खुराफात करता है तो कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके अलावा अतिसंवेदनशील बूथों की वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है। बता दें जिले मे निकाय चुनाव के लिए 102 मतदान केंद्र और 384 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर जलभराव हो गया।

ऐसी हालत में ही मतदान बूथ के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को भी बारिश की आशंका है। ऐसे में जलभराव के चलते मतदाताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।गुरूवार को मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद हो जाएगी और 13 मई को परिणाम आएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय