बलिया। बलिया जनपद के गढ़वार थाना क्षेत्र में रविवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो सवार चार लोगों की मौत हो गई तो वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
पुलिस अधीक्षक शंकरन आनंद बताया कि जिले के जिले के गढ़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर चट्टी पर रविवार की भोर बलिया से मऊ की तरफ जा रहे टैंपो की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो 8 लोग घायल हो गए। चार लोगों को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया है, वही चार लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।
उन्होंने बताया कि यह सभी मऊ जनपद के रहने वाले हैं और बलिया किसी वैवाहिक कार्यक्रम में बावर्ची का काम करने (भोजन बनाने) के लिए आए थे और सभी आज सुबह टेंपो से मऊ जा रहे थे के तभी हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि जिस वाहन से टक्कर हुई है उसकी तलाश भी की जा रही है। सूचना मिलने पर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।