मुजफ्फरनगर। जनपद में अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रहने वाले और अवैध वसूली जैसे मामले में संलिप्त दो थाना प्रभारियों समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी संजीव सुमन ने कडी कार्रवाई की है।
एसएसपी ने एक थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि एक थाना प्रभारी को लाईन हाजिर कर दिया है। एसएसपी की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी पंकज कुमार राय, उप निरीक्षक संजय कुमार आर्य, कांस्टेबल रवि चहल, कांस्टेबल रोबिन थाना रतनपुरी को अपने दायित्वों का निर्वहन सही प्रकार से न करने एवं अनियमित्ता बरतने के सम्बन्ध में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बताया जाता है कि गांजा प्रकरण को लेकर यह कार्यवाही की गई है।
प्रभारी निरीक्षक थाना तितावी नेमचंद को हत्या के मुकदमे में अपने पद के अनुरूप कार्यवाही न करने के सम्बन्ध में तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है। एसएसपी द्वारा की गई इस कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।