जानसठ। थाना क्षेत्र के ग्राम घटायन के जंगल में सोमवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और दूसरा मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। थाना क्षेत्र के ग्राम घटायन के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक गौकश बदमाश अरकान पुत्र अशद रिजवी निवासी बड़ा गांव अमरौली थाना फलावदा जनपद मेरठ के पैर में गोली लगी है और दूसरा मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। शातिर गौकश अभियुक्त अरकान को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा मय 1 खोखा व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर व 3 जिन्दा गौवंश (2 गाय व 1 बैल) व गौकशी करने के उपकरण व 2 मोटर साईकिल भी जानसठ पुलिस ने बरामद करने का दावा किया हैं। थाना प्रभारी दिनेश कुमार चिकारा ने बताया कि अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।