नोएडा। थाना बीटा-2 में एक छात्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि थार कार में सवार 5 लोगों ने उसके तथा उसके एक अन्य सहपाठी के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास किया। इस मामले में थना पुलिस ने आरोपी 4 युवकों को आज गिरफ्तार कर लिया।
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि हर्ष कुमार पुत्र अरुण कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जीएल बजाज कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है, तथा कालेज के हॉस्टल में रहता है। वह अपने दोस्त श्रेयांश के साथ अपनी अर्टिगा कार में सवार होकर बीती रात को जगत फार्म जा रहा था।
उसकी कार के आगे एक थार कार चल रही थी। थार कार चालक ने एकदम से ब्रेक मार दिया। जिससे उसकी गाड़ी थार से टकराने से बाल-बाल बची। पीड़ित का आरोप है कि थार कार के चालक ने शीशा खोल कर उसको धमकाया तथा गाली गलौज की। वह डरकर अपनी कार लेकर वहां से भाग गया। थार में सवार लोगों ने उनका पीछा किया तथा एलजी गोल चक्कर पर पकड़ कर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित का आरोप है कि थार कार में बैठे लोगों ने उसे तथा उसके दोस्त श्रेयांश को जमकर पीटा तथा जान से मारने की धमकी देकर अधमरा कर के वहां से भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आज रोहित नागर पुत्र श्यामवीर नागर, आकाश पुत्र रामनिवास, रोहित पुत्र देवेन्द्र व प्रवीन पुत्र बिल्लू को एलजी गोल चक्कर के पास से घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित ईंट व थार गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है।