नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम मलकपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर से तीन मोबाइल फोन चोरी हो गया है। पीड़ित ने एक व्यक्ति पर मोबाइल फोन चोरी करने का शक जाहिर किया था। मामले की जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी हुए 3 मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाने में सतवीर पुत्र सुरेश चंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 जुलाई की रात को वह तथा उनके भाई की साली और उसकी पत्नी घर का दरवाजा खोल कर सो गए थे। देर रात को जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि उनके घर से तीन मोबाइल फोन चोरी हो गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अपने पड़ोस में रहने वाले रोहित सिंह पुत्र देशवीर नामक युवक पर शक जाहिर किया है कि उसने उसका मोबाइल फोन चोरी किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज रोहित को लखनावली की तरफ जाने वाली सड़क पर, मलकपुर गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर चोरी हुए तीनों मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।