शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मेरठ–करनाल हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर रविवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब टोल देने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि एक महिंद्रा पिकअप चालक के बुलाने पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस करीब डेढ़ दर्जन दबंग ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाया और दिव्यांग मैनेजर सहित पांच टोल कर्मियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव पटनी परतापुर के पास स्थित टोल प्लाजा पर एक पिकअप चालक ने बिना टोल दिए वाहन निकालने की कोशिश की। जब टोल कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसके साथ कहासुनी हो गई। इसके बाद चालक ने फोन कर गांव से दर्जनों लोगों को बुला लिया। आरोप है कि कुछ ही देर में करीब 15-20 ग्रामीण लाठी-डंडों और धारदार हथियारों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे और टोल कर्मियों पर हमला बोल दिया।
मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार
दबंगों ने न सिर्फ टोल कर्मियों की पिटाई की, बल्कि टोल प्लाजा के दिव्यांग मैनेजर अमित बालियान को भी लहूलुहान कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने टोल प्लाजा का बैरियर भी तोड़ डाला और कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा। इस हमले में पांच कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से मैनेजर अमित बालियान की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
घटना के समय टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दर्जनों युवक हथियारों के साथ टोल कर्मचारियों को पीट रहे हैं और संपत्ति को नुकसान पहुँचा रहे हैं। इस मामले में मैनेजर अमित बालियान ने झिंझाना थाने में तहरीर दी है और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टोल कर्मियों की तहरीर व वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।