मुजफ्फरनगर। मीरापुर उपचुनाव के लिए अब तक आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी समेत पांच नामांकन दाखिल किए गए हैं। बसपा प्रत्याशी शाह नजर ने अपना और अपनी पत्नी के नाम से नामांकन फार्म लिया। कुल 18 लोगों ने नामांकन पत्र लिए। अब तक कुल 52 नामांकन लिए गए।
मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया ने जोर पकड़ा। इस सीट पर बसपा की ओर से घोषित किए गए प्रत्याशी शाह नजर ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। उन्होंने अपनी पत्नी रूकैया खातून निवासी ककरौली के नाम भी बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र प्राप्त किया, जबकि मजलूम समाज पार्टी की ओर से लियाकत अली निवासी, मेरठ ने कचहरी पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करते हुए दावेदारी पेश की।
अब तक 18 लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए हैं। अभी तक आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी जाहिद हुसैन पुत्र इकबाल निवासी रुडकली, वकार अजहर निवासी मीरापुर बहुजन मुक्ति पार्टी, राजबल राणा निवासी राधिका पुरम बचनसिंह कालोनी, रजनीश निवासी खालसा पट्टी सूजडू ने पर्चा भरा है। इसकेअलावा मुख्य दलों से कोई भी प्रत्याशी पर्चा नहीं भर पाया। उपचुनाव के लिए 25 अक्तूबर को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है।