Saturday, April 12, 2025

शामली में युवती ने पिता पर लगाया बच्चों के कागजात चोरी करने का आरोप,डीएम से की शिकायत

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंची शिक्षा प्रसार समिति में कार्य करने वाली एक युवती ने अपने पिता पर करीब एक हजार बच्चों के डॉक्यूमेंट अपने साथ ले जाने व रुपयों की मांग कर संस्था को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से शिकायत की है। युवती ने जिला अधिकारी से अपने पिता के खिलाफ कार्यवाही किए जाने व संस्था के कागजात वापस दिलवाए जाने की मांग की है।

मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार

 

आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयानंदनगर निवासी पायल कलेक्ट्रेट पहुंची। जहा उसने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह सहारनपुर की शिक्षा प्रसार समिति में कार्य करती है और उसके पिता का उसकी माता के साथ काफी समय से विवाद चल रहा है।

 

मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष

आरोप है कि युवती का पिता अक्सर अपने दोस्तो के साथ उसके घर आता है और घर से कीमती सामान उठाकर ले जाता है।जहा इसी विवाद के चलते युवती का पिता संस्था के करीब एक हजार बच्चों के कागजात भी अपने साथ उठाकर ले गया था। आरोप है कि युवती का पिता बच्चो को फोन कर उनसे अवैध तरीके से रुपयों की मांग करता है और संस्था को फर्जी बताते हुए संस्था का नाम बदनाम कर रहा है। जिसके चलते युवती को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। युवती ने जिला अधिकारी से अपने पिता के खिलाफ कार्यवाही किए जाने व संस्था के बच्चो के कागजात वापस दिलवाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा दौरे पर पहुंचे DGP प्रशांत कुमार का बड़ा बयान – अब उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त है
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय