Tuesday, April 15, 2025

शामली में 11वीं के छात्र की हत्या, तीन दोस्तों पर हत्या का शक

शामली। जनपद की आदर्श मंडी थानां क्षेत्र में कक्षा 11वीं के छात्र कमल का शव गंदेवड़ा संगम के पास से बरामद कर लिया गया। मृतक को जिंदा जलाकर छात्र की हत्या की आशंका जताई गई है। परिजनों ने छात्रों के दोस्तों पर ही हत्या का शक जताया है। पुलिस तीन को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है

मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष

आपको बता दें कि मामला सामने जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मुंडेट कल का है।जहां से 2 दिन पहले एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था,वही मुंडेट कलां गांव निवासी मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसका 16 वर्षीय बेटा कमल कक्षा 11में सत्यनारायण इंटर कॉलेज में पढ़ता है। बृहस्पतिवार की शाम करीब पांच बजे वह साइकिल के साथ घर से लापता हो गया। जिसकी साइकिल सेंट आरसी स्कूल के पास नाले में पड़ी मिली मगर कमल का कोई पता नहीं लग सका। आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की। लोगों ने छात्र की अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया। जिसके चलते परिजनों ने पुलिस में पहले भी शिकायत की थी

मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार

वहीं थाना अध्यक्ष सचिन कुमार का कहना है कि छात्र का शव शुक्रवार की देर रात ही गंदेवड़ा संगम के पास से बरामद कर लिया गया। शव को जलाने की आशंका है। जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उधर, मामले के खुलासे की मांग को लेकर परिजन आदर्श मंड़ी थाने पहुंचे।वही जल्द खुलासा नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़ें :  भारत अगले दो वर्ष में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है- योगी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय