Thursday, April 17, 2025

मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर गोकश गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

मेरठ। थाना इन्चौली पुलिस ने पुलिस मुठभेड में दो गोकश गिरफ्तार किए हैं। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों गोकशों को पैर में गोली लगी है। गोकशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस व स्पलेन्डर मोटर साईकिल व गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। थाना इन्चौली पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में दिनांक 1 अप्रैल को हुई गोकशी मामले में फरार चल रहे अभियुक्त मुस्तफा पुत्र जमील निवासी खरदौनी, बड़ी मस्जिद के पास थाना इंचौली मेरठ व फिरोज पुत्र सजाउद्दीन निवासी ग्राम खरदौनी पठान बस्ती के पास थाना इंचौली अपने अन्य साथी के साथ मिलकर गोकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जो अभी थोडी देर में कस्बा इन्चौली आने वाले है।

 

 

मेरठ में घुड़चढ़ी में दूल्हे के दोस्त कर रहे थे अश्लील डांस, पड़ौसी युवक ने किया विरोध, तो कर दी हत्या

 

इस सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा मय हमराह फोर्स के मुखबिर के बताये अनुसार मुस्तफा व फिरोज उपरोक्त को बल प्रयोग करते हुए कस्बा इंचौली बाजार से पकड लिया। पकडे जाने पर दोनो शातिर गोकशों से गोकशी के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की गयी तो दोनों ने पूर्व में हुई गोकशी की घटना को स्वीकार किया। गोकशों ने अपने दो साथियों के नाम भोलू उर्फ भोला पुत्र सलीम निवासी कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर और अकरम पुत्र आशू निवासी कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर बताए। जो की थाना सरूरपुर से हिस्ट्रीशीटर है के साथ मिलकर गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले थे। हमारे दोनों साथी भोलू उर्फ भोला व अकरम दोनों लावड भगवानपुर मार्ग पर टयूबवेल के पास हमारा इन्तजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  पांच लाख लाओ पत्नी ले जाओ, ससुर की डिमांड सुन दामाद हैरान, पहुंचा पुलिस की शरण में

 

 

मुजफ्फरनगर में पटेलनगर के रामलीला निर्देशक अमित भारद्वाज ने की गोली मारकर आत्महत्या, क्षेत्र में शोक व्याप्त

 

हम उन्हीं के पास जा रहे थे। पकडे गये शातिर गोकश को हिरासत में लेते हुए लावड भगवानपुर मार्ग पर थाना प्रभारी फोर्स के चेकिंग करने लगे तो इस दौरान पुलिस द्वारा स्पलैण्ड़र बाईक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर वो नहीं रूके पीछे बैठ हुए व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भाग गये। पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में दोनों गोकश गोली लगने से घायल हो गयें जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मेरठ भिजवाया गया। घायल गोकशों की पहचान भोलू उर्फ भोला पुत्र सलीम निवासी कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर और अकरम पुत्र आशू निवासी कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर के रूप में हुई है

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय