Sunday, April 27, 2025

सनी देओल के लिए ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए नाना पाटेकर

मुंबई। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ इस समय काफी चर्चा में है। ‘गदर 2’ को शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में जबरदस्त ओपनिंग मिली। फैंस को अनिल शर्मा की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। यह फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ग़दर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है।

इस बीच शुक्रवार को मुंबई में ‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें एक्टर सनी देओल, अमीषा पटेल समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। इस बार सनी और अमीषा भांगड़ा करते नजर आए। दिलचस्प बात ये है कि इस स्क्रीनिंग में नाना पाटकर भी पहुंचे।

नाना पाटेकर को बहुत कम फिल्मों की स्क्रीनिंग में जाते हुए देखा गया है। लेकिन अपने पुराने दोस्त के लिए नाना ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। सनी और नाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। नाना हमेशा की तरह सिंपल लेकिन आकर्षक लुक में नजर आए।

[irp cats=”24”]

22 साल बाद आए ‘गदर’ के सीक्वल का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। सनी की इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सराहना मिल रही है। 11 अगस्त को ‘गदर 2’ के साथ अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी रिलीज हुई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय