लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है। यूपी में इसका असर दिख रहा है। जहा दलित संगठनों के प्रदर्शन के दौरान कई जिलों में हिंसा और टकराव की घटनाएं सामने आई हैं। वाराणसी, आगरा, और जालौन सहित विभिन्न जिलों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई। जालौन में प्रदर्शनकारियों ने सीओ (सर्कल ऑफिसर) को धक्का दे दिया, जबकि वाराणसी में पुलिसकर्मियों से नोकझोंक की घटनाएं हुईं। आगरा के कलेक्ट्रेट पर बसपा (बहुजन समाज पार्टी) का झंडा भी लहराया गया।
सहारनपुर, मेरठ, और यूपी के अन्य 20 जिलों में भी दलित संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आए हैं, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। यह विरोध प्रदर्शन किसी विशेष मुद्दे के विरोध में हो सकता है, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बलों को तैनात किया गया है।