मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल विधायक दल के नेता एवं बुढ़ाना विधानसभा से विधायक राजपाल बालियान ने आज बुढ़ाना ब्लॉक में आम जनता के सामने अपने दो वर्षो के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।
आम जनमानस के बीच उन्होंने विधानसभा के दो वर्ष के कार्यकाल के विकास कार्यों का सामूहिक लोकार्पण किया।
जिसमे उनोने बताया कि दो वर्ष की विधायक निधि से विधानसभा के 110 गांव में से करीब 70 गांवो में 7 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराए गए है!4 गांव गढ़ी नौआबाद , शोरों,रसूलपुर आदि में 40 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है! त्वरित निधि से करीब 75 लाख के दो सीसी रोड के कार्य अलग से कराए गए है, जो कि कई गांव को जोड़ने वाले रास्ते है।
विधायक ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से करीब 61 सड़को का मरम्मत कार्य अपने प्रस्तावों के द्वारा कराया गया।
विधायक ने बताया कि दो वर्ष के ही प्रस्तावित कार्यों में करीब 8 गांव के सीसी रोड, 2 राफ्टिंग पुल व करीब 67 आरओ लगाने का कार्य प्रक्रिया में है।
साथ ही विधायक ने बताया कि मेरे बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई सड़को का निर्माण कराया गया है, जो कि सांसद एवम विधायक के समन्वित प्रयास का नतीजा है।
विधायक ने उपस्थित जनसमूह से आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन को समर्थन देने की अपील की।
मौके पर विधायक प्रसन्न चौधरी, अशरफ अली खान, मनीषा अहलावत, प्रदेश संगठन महामंत्री अजित राठी, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह उपस्थित रहे।