Friday, April 18, 2025

शामली में ट्रेन में बैठे एक वृद्ध की हार्ट अटैक आने से मौत

शामली। ट्रेन में बैठे एक वृद्ध की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। वृद्ध के शव को शामली रेलवे स्टेशन पर उतारा गया, जहां जीआरपी पुलिस ने वृद्ध की चिकित्सकों से जांच कराई, लेकिन चिकित्सकों ने वृद्ध को मृतक घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के ही शव को अपने साथ ले गए।

जनपद सहारनपुर क्षेत्र के बालू माजरा, नया गांव निवासी 65 वर्षीय सोमपार सिंह पुत्र सेवाराम शनिवार को सहारनपुर से ट्रेन में सवार होकर अपने भतीजे विपिन कुमार के साथ गांव बुढपुर जा रहा था। इसी बीच अचानक वृद्ध का हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद साथ में मौजूद भतीजे विपिन ने तबीयत खराब होने की आशंका व्यक्त करते हुए सोमपाल को ट्रेन में ही सीट पर लैता गया, लेकिन जब ट्रेन शामली रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों ने वृद्ध सोमपाल को उठाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

 

सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने वृद्ध के शव को ट्रेन से बाहर निकाला और चिकित्सकों ने जांच कराई, लेकिन चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

भतीजे विपिन कुमार ने बताया कि मृतक सोमवार के बेटे नीरज का आगामी 6 दिसंबर को शादी समारोह था, जिसके शादी कार्ड बांटने के लिए वह जा रहे थे। वृद्ध की मौत से शादी की तैयारियां भी मातम में तबदील हो गई है।

यह भी पढ़ें :  महिलाओं की शिकायतों के समाधान हेतु 16 अप्रैल को कलेक्ट्रेट शामली में जनसुनवाई, राज्य महिला आयोग की सदस्य करेंगी अध्यक्षता
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय