Tuesday, November 5, 2024

नोएडा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ट्रैफिक पुलिस करेगी यातायात डाइवर्ट

नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 7 सितंबर को धूमधाम से मनाया जायेगा। शहर में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस 7 सितंबर की देर रात से कई जगहों पर यातायात डाइवर्ट कसने की घोषणा की है।

नोएडा के सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर की तरफ और उससे जुड़े रास्ते बुधवार की देर रात से बंद कर दिए जाएंगे। इस मार्ग पर केवल भक्तों को चलने की अनुमति होगी। एलिवेटेड रोड के ऊपर यातायात निर्बाध रूप से चलता रहेगा। वहीं एनटीपीसी अंडरपास  चौराहा से गिझोड़ बत्ती, एनटीपीसी अंडरपास की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले लोग एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनी पार्किंग में अपनी कार पार्क कर पैदल मंदिर में जा सकेंगे। वीवीआइपी पार्किंग में आने वाले भक्त सेक्टर-33 तिराहा से प्रवेश कर शिल्प हॉट पार्किंग में गाड़ियां खड़ी कर सकेंगे। एलिवेटेड रोड के ऊपर यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा।

इस्कॉन मंदिर के एलिवेटेड रोड से वाहनों के उतरने और चढ़ने पर प्रतिबंध रहेगा। जिन वाहनों को सेक्टर-31, 25  चौराहा से गिझोड़  चौराहा होते हुए सेक्टर-60, 62, गाजियाबाद की ओर जाना है, वे वाहन स्पाईस मॉल  चौराहा से एडॉब  चौक, सेक्टर-22, 23, 54 तिराहा से गिझोड़  चौराहा  होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। असुविधा से बचने के लिए  ट्रैफिक विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है।

वहीं सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर के आसपास भी यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। सेक्टर 19/27 डीएम चौक से राय रेजिडेंसी के मध्य एवं डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेंज की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।  संदीप पेपर मिल  चौक पर गोल चक्कर चौक के मध्य वाहनों के आवागमन स्थिति के अनुसार से प्रतिबंधित किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय