सहारनपुर/नागल। हाईवे पर स्थानीय बिजलीघर के सामने एक अनियंत्रित लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली रेलिंग तोड़कर डिवाइडर से जा टकराई। गनीमत यह रही कि सुबह सवेरा होने के कारण कोई राहगीर चपेट में नहीं आया।
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा मीरापुर निवासी गुड्डू अपने गांव से ट्रैक्टर संख्या यू पी 12/ बी पी /2479 में लकड़ी लेकर यमुनानगर जा रहा था। जैसे ही वह सुबह करीब चार बजे बस स्टैंड नागल में बिजलीघर के सामने पहुंचा तो अनियंत्रित ट्रैक्टर रेलिंग तोड़ता हुआ डिवाइडर से टकराते हुए सर्विस रोड पर उतर गया।
गौरतलब है कि ओवरलोडिंग वाहन धडल्ले से हाइवे पर दौड रहे हैं जो रोजाना हादसों को अंजाम दे रहे है। पुलिस और यातायात विभाग मौन बना किसी भंयकर हादसे की इंतजार में है।