Thursday, April 17, 2025

नोएडा में नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट से ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार

नोएडा। कई नामी कंपनियों के फर्जी वेबसाइट बनाकर सस्ती दरों पर सामान बेचने का लोभ देकर धोखाधड़ी करने वाले 6 बदमाशों को थाना बिसरख पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि साइबर हेल्प लाइन मुख्यालय गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट तथा थाना बिसरख पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत आज विनीत कुमार, ध्रुव सोलंकी, गौरव तालान,  सलमान, संतोष मौर्य तथा आशुतोष मौर्य को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 3 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन,2 डेबिट कार्ड, 11,700 रुपए नगद, एक कार आदि बरामद किया है। इनकी गिरफ्तारी गौर सिटी सेंटर के सामने से हुई है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग डी-मार्ट, बिग बॉस्केट व बिग बाजार आदि की फर्जी वेबसाइट बनाकर सस्ती दरों पर सामान देने का लोभ देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। इन लोगों ने अब तक करोड़ों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इमरजेंसी रोड का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय