नोएडा। कई नामी कंपनियों के फर्जी वेबसाइट बनाकर सस्ती दरों पर सामान बेचने का लोभ देकर धोखाधड़ी करने वाले 6 बदमाशों को थाना बिसरख पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि साइबर हेल्प लाइन मुख्यालय गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट तथा थाना बिसरख पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत आज विनीत कुमार, ध्रुव सोलंकी, गौरव तालान, सलमान, संतोष मौर्य तथा आशुतोष मौर्य को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 3 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन,2 डेबिट कार्ड, 11,700 रुपए नगद, एक कार आदि बरामद किया है। इनकी गिरफ्तारी गौर सिटी सेंटर के सामने से हुई है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग डी-मार्ट, बिग बॉस्केट व बिग बाजार आदि की फर्जी वेबसाइट बनाकर सस्ती दरों पर सामान देने का लोभ देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। इन लोगों ने अब तक करोड़ों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है।