बीजिंग। चीनी भूकंप केंद्र नेटवर्क के अनुसार बुधवार की सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर थाइवान के ल्येन हुआ जिले के समुद्र में रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप के केंद्र की गहराई 12 किलोमीटर रही।
स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार थाइवान के कई क्षेत्रों में जबरदस्त झटकों को महसूस किया गया। अब तक इस भूकंप में 7 व्यक्तियों की मौत हो गयी और 711 घायल हो गये।
चीनी राज्य परिषद के थाइवान मामला कार्यालय की प्रवक्ता चु फंगल्येन ने थाइवान में जबरदस्त भूंकप आने के बाद बताया कि मुख्य भूमि के संबंधित पक्ष इसको बहुत महत्व देते हैं और पीड़ित थाइवानी बंधुओं के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। वे आपदा की स्थिति पर कड़ी नजर रखेंगे और बचाव व राहत में मदद देने के लिए तैयार हैं।